
The Disbelievers - Al-Kaafiroon
Home > >
سورة الكافرون
![]() | ![]() | ![]() |
![]() | (ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ काफिरों तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन | ![]() |
![]() | ![]() | ![]() |