Quran Home

BackThose drawn up in Ranks - As-Saaffaat

>


سورة الصافات
और कहा कि मैं (अनक़रीब) बीमार पड़ने वाला हूँ
तो वह लोग इबराहीम के पास से पीठ फेर फेर कर हट गए
(बस) फिर तो इबराहीम चुपके से उनके बुतों की तरफ मुतावज्जे हुए और (तान से) कहा तुम्हारे सामने इतने चढ़ाव रखते हैं
आख़िर तुम खाते क्यों नहीं (अरे तुम्हें क्या हो गया है)
कि तुम बोलते तक नहीं
फिर तो इबराहीम दाहिने हाथ से मारते हुए उन पर पिल पड़े (और तोड़-फोड़ कर एक बड़े बुत के गले में कुल्हाड़ी डाल दी)
जब उन लोगों को ख़बर हुई तो इबराहीम के पास दौड़ते हुए पहुँचे
इबराहीम ने कहा (अफ़सोस) तुम लोग उसकी परसतिश करते हो जिसे तुम लोग खुद तराश कर बनाते हो