Quran Home

BackThose drawn up in Ranks - As-Saaffaat

>


سورة الصافات
और ऐ अहले मक्का तुम लोग भी उन पर से (कभी) सुबह को और (कभी) शाम को (आते जाते गुज़रते हो)
तो क्या तुम (इतना भी) नहीं समझते
और इसमें शक नहीं कि यूनुस (भी) पैग़म्बरों में से थे
(वह वक्त याद करो) जब यूनुस भाग कर एक भरी हुई कश्ती के पास पहुँचे
तो (अहले कश्ती ने) कुरआ डाला तो (उनका ही नाम निकला) यूनुस ने ज़क उठायी (और दरिया में गिर पड़े)
तो उनको एक मछली निगल गयी और यूनुस खुद (अपनी) मलामत कर रहे थे
फिर अगर यूनुस (खुदा की) तसबीह (व ज़िक्र) न करते
तो रोज़े क़यामत तक मछली के पेट में रहते