Quran Home

BackThe Inevitable - Al-Waaqia

>


سورة الواقعة
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि अगले और पिछले
सब के सब रोजे मुअय्यन की मियाद पर ज़रूर इकट्ठे किए जाएँगे
फिर तुमको बेशक ऐ गुमराहों झुठलाने वालों
यक़ीनन (जहन्नुम में) थोहड़ के दरख्तों में से खाना होगा
तो तुम लोगों को उसी से (अपना) पेट भरना होगा
फिर उसके ऊपर खौलता हुआ पानी पीना होगा
और पियोगे भी तो प्यासे ऊँट का सा (डग डगा के) पीना
क़यामत के दिन यही उनकी मेहमानी होगी