Quran Home

BackThe Inevitable - Al-Waaqia

>


سورة الواقعة
तुम लोगों को (पहली बार भी) हम ही ने पैदा किया है
फिर तुम लोग (दोबार की) क्यों नहीं तस्दीक़ करते
तो जिस नुत्फे क़ो तुम (औरतों के रहम में डालते हो) क्या तुमने देख भाल लिया है क्या तुम उससे आदमी बनाते हो या हम बनाते हैं
हमने तुम लोगों में मौत को मुक़र्रर कर दिया है और हम उससे आजिज़ नहीं हैं
कि तुम्हारे ऐसे और लोग बदल डालें और तुम लोगों को इस (सूरत) में पैदा करें जिसे तुम मुत्तलक़ नहीं जानते
और तुमने पैहली पैदाइश तो समझ ही ली है (कि हमने की) फिर तुम ग़ौर क्यों नहीं करते
भला देखो तो कि जो कुछ तुम लोग बोते हो क्या
तुम लोग उसे उगाते हो या हम उगाते हैं अगर हम चाहते