Quran Home

BackThe Pen - Al-Qalam

>


سورة القلم
तो वह लोग रोक थाम के एहतमाम के साथ फल तोड़ने की ठाने हुए सवेरे ही जा पहुँचे
फिर जब उसे (जला हुआ सियाह) देखा तो कहने लगे हम लोग भटक गए
(ये हमारा बाग़ नहीं फिर ये सोचकर बोले) बात ये है कि हम लोग बड़े बदनसीब हैं
जो उनमें से मुनसिफ़ मिजाज़ था कहने लगा क्यों मैंने तुमसे नहीं कहा था कि तुम लोग (ख़ुदा की) तसबीह क्यों नहीं करते
वह बोले हमारा परवरदिगार पाक है बेशक हमीं ही कुसूरवार हैं
फिर लगे एक दूसरे के मुँह दर मुँह मलामत करने
(आख़िर) सबने इक़रार किया कि हाए अफसोस बेशक हम ही ख़ुद सरकश थे
उम्मीद है कि हमारा परवरदिगार हमें इससे बेहतर बाग़ इनायत फ़रमाए हम अपने परवरदिगार की तरफ रूजू करते हैं