
The Reality - Al-Haaqqa
Home > >
سورة الحاقة
![]() | ![]() | ![]() |
![]() | और ये किसी शायर की तुक बन्दी नहीं तुम लोग तो बहुत कम ईमान लाते हो और न किसी काहिन की (ख्याली) बात है तुम लोग तो बहुत कम ग़ौर करते हो सारे जहाँन के परवरदिगार का नाज़िल किया हुआ (क़लाम) है अगर रसूल हमारी निस्बत कोई झूठ बात बना लाते तो हम उनका दाहिना हाथ पकड़ लेते फिर हम ज़रूर उनकी गर्दन उड़ा देते तो तुममें से कोई उनसे (मुझे रोक न सकता) ये तो परहेज़गारों के लिए नसीहत है | ![]() |
![]() | ![]() | ![]() |