
The Reality - Al-Haaqqa
Home > >
سورة الحاقة
![]() | ![]() | ![]() |
![]() | और तुम्हारे परवरदिगार के अर्श को उस दिन आठ फ़रिश्ते अपने सरों पर उठाए होंगे उस दिन तुम सब के सब (ख़ुदा के सामने) पेश किए जाओगे और तुम्हारी कोई पोशीदा बात छुपी न रहेगी तो जिसको (उसका नामए आमाल) दाहिने हाथ में दिया जाएगा तो वह (लोगो से) कहेगा लीजिए मेरा नामए आमाल पढ़िए तो मैं तो जानता था कि मुझे मेरा हिसाब (किताब) ज़रूर मिलेगा फिर वह दिल पसन्द ऐश में होगा बड़े आलीशान बाग़ में قُطُوفُهَا دَانِيَةٌ ﴿٢٣﴾ जिनके फल बहुत झुके हुए क़रीब होंगे जो कारगुज़ारियाँ तुम गुज़िशता अय्याम में करके आगे भेज चुके हो उसके सिले में मज़े से खाओ पियो | ![]() |
![]() | ![]() | ![]() |